Huawei Mate 40 Pro ऑनलाइन साइट पर हुआ स्पॉट

0
563

नई दिल्ली। Huawei Mate 40 सीरीज 22 अक्टूबर को ग्लोबली लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज के डिवाइस को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इस कड़ी में अब एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि Huawei Mate 40 सीरीज के Mate 40 Pro स्मार्टफोन को सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है, जहां से इसके कुछ फीचर्स की जानकारी मिली है। आपको बता दें कि अपकमिंग Huawei Mate 40 Pro को हाल ही में इंडोनेशिया की TÜV SÜD सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया था।

91मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, हुवावे मेट 40 प्रो स्मार्टफोन NOH-NX9 मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट है। इस अगामी फोन को सिंगल कोर में 1020 प्वाइंट और मल्टी-कोर में 3710 प्वाइंट मिले हैं। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हुवावे मेट 40 प्रो में Kirin 9000 चिपसेट और 8GB रैम दी जाएगी। इसके साथ ही यूजर्स को इस अगामी फोन में 5G कनेक्टिविटी मिलेगी। वहीं, यह डिवाइस एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

Huawei Mate 40 Pro के अन्य फीचर्स
सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी Huawei Mate 40 Pro में क्वाड कैमरा सेटअप दे सकती है, जिसमें 108MP का कैमरा मौजूद होगा। फिलहाल, इस फोन के अन्य सेंसर्स और बैटरी की जानकारी नहीं मिली है।

Huawei Mate 40 Pro की संभावित कीमत
Huawei Mate 40 Pro की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। उम्मीद है कि कंपनी इस सीरीज की कीमत मिड-प्रीमियम रेंज में रखेगी। साथ ही इस डिवाइस को कई कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है।

Huawei Y9a
बता दें कि कंपनी ने Huawei Y9a स्मार्टफोन को पिछले महीने यानी सितंबर में लॉन्च किया था। Huawei Y9a स्मार्टफोन स्पेस सिल्वर, सकुरा पिंक और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। हालांकि, इस फोन की कीमत की जानकारी अभी तक नहीं मिली है।

Huawei Y9a स्मार्टफोन में 6.63 इंच का एफएचडी प्लस आईपीएस LCD डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में MediaTek G80 प्रोसेसर के साथ 6GB/8GB LPDDR4x रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित EMUI 10.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।