टाटा मोटर्स : पहली तिमाही में मुनाफा 42% बढ़ा

0
770

नई दिल्ली। ऑटो क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने 30 जून 2017 को खत्म हुई पहली तिमाही में 41.56 फीसद के उछाल के साथ 3,199.93 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया है। जबकि बीते वर्ष की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा (नेट प्रॉफिट) 2,260.40 करोड़ रुपए रहा है।

 इससे पहले वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में कंपनी को ओर से 1,572 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज करने का अनुमान लगाया गया था। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर समेकित कुल आय में 9.59 फीसद की गिरावट आई।

इस गिरावट के साथ आय 59972.33 करोड़ रुपए रही, जबकि वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में यह 66339.48 करोड़ रुपए रही थी।

वहीं समीक्षाधीन अवधि के दौरान जगुआर और लैंड रोवर के संचालन से होने वाली आय सालाना आधार पर 10 फीसद फिसलकर 47,044.48 करोड़ हो गई। जेएलआर ने बीते वर्ष की समान अवधि के दौरान 52,395.15 करोड़ की आय दर्ज की थी।

30 जून 2017 को समाप्त तिमाही के लिए वाणिज्यिक और यात्री वाहनों की बिक्री (निर्यात सहित) 1,11,860 यूनिट्स की रही, बीते वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले यह 11.8 फीसद की गिरावट है।