पूर्व एमएलए प्रहलाद गुंजल की पत्नी का बंगला बचाने के लिए सड़क की चौड़ाई घटाई

0
1130

कोटा। हाईकोर्ट ने बीजेपी के तत्कालीन एमएलए प्रहलाद गुंजल की पत्नी के कोटा शहर में जीएडी चौराहे पर स्थित बंगले को बचाने के लिए दो सड़कों की चौड़ाई घटाने पर यूडीएच सचिव, चीफ टाउन प्लानर और राज्य सरकार से जवाब मांगा है।

सीजे इन्द्रजीत महान्ति व जस्टिस महेन्द्र गोयल की खंडपीठ ने यह अंतरिम निर्देश अनिल सुवालिका की पीआईएल पर दिया। अधिवक्ता विमल चौधरी ने बताया कि दोनों सड़कों के बीच तत्कालीन एमएलए की पत्नी के नाम स्थित बंगले को बचाने के लिए 2015 में राज्य स्तरीय भूमि उपयोग परिवर्तन समिति समिति ने दो सड़कों की चौड़ाई को कम किया।

समिति ने कोटा के जीएडी सर्किल से शिवपुरा रोड़ जिसकी चौड़ाई 160 फीट थी उसे घटाकर 120 फीट कर दिया और जीएडी सर्किल से केशवपुरा रोड़ की चौड़ाई भी 100 फीट से घटाकर 80 फीट कर दी। पीआईएल में कहा कि राज्य स्तरीय भूमि उपयोग समिति ने यह निर्णय तत्कालीन सत्ताधारी एमएलए के प्रभाव में किया था। इसलिए हाईकोर्ट राज्य समिति के सड़क की चौड़ाई घटाने के आदेश पर रोक लगाए। अदालत ने मामले में सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को मामले में जवाब देने के लिए कहा।