दिल्ली में आज 8 पैसे घटा डीजल का दाम, पेट्रोल स्थिर

0
564

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है। इधर, घरेलू बाजार (Domestic Market) में देखें तो सरकारी तेल कंपनियों (Government oil companies) ने आज फिर डीजल के दाम (Diesel Price) में 8 पैसे की कमी की। पेट्रोल की कीमतों में पिछले 7 दिनों से कोई फेरबदल नहीं हुआ है। मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये पर टिका रहा जबकि डीजल 70.63 रुपये प्रति लीटर पर तक घट गया।

10 सितंबर से 1.19 रुपये सस्ता हुआ है पेट्रोल
पिछले महीने के दूसरे पखवाड़े की शुरूआत से ही पेट्रोल की कीमतों में जो आग लगनी शुरू हुई, वह बीते एक सितंबर तक जारी रही। यदि दिल्ली की बात करें तो यहां बीते 13 किस्तों में पेट्रोल प्रति लीटर 1.65 पैसे महंगा हुआ था। हालांकि, बीते 10 सितंबर के बाद से इसमें ठहर ठहर कर कमी का रुख था और अब तक इसमें 1.19 रुपये की कमी हो चुकी है।

आज पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये /लीटरडीजल रुपये /लीटर
दिल्ली81.0670.63
मुंबई87.7477.04
चेन्नई84.1476.10
कोलकाता82.5974.15