पिता के प्लाज़्मा का कर्ज समझ पुत्र ने प्लाज़्मा डोनेट कर निभाया फ़र्ज़

0
405

कोटा में प्लाज़्मा अभियान पकड़ रहा गति, अभी तक 130वां प्लाज़्मा डोनेशन

कोटा। शहर के अब प्लाज्मा डोनेशन का जिक्र देश के अधिकतर क्षेत्रों में होने लगा है। लोगो मे जागरूकता के साथ अब स्वप्रेरणा से आगे आने लगे है। प्लाज्मा डोनेशन कोटा में प्रारम्भ होने से लेकर अब तक 130 का आँकड़ा पार कर चुका है और अब जो लोग प्लाज़्मा दे चुके है पुनः डोनेशन करने के लिए स्वम चलकर आ रहे है।

टीम जीवनदाता के संयोजक व लायंस क्लब के जोन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता बताते है कि शुक्रवार को प्रदीप मेहता (35) O+ का प्लाज़्मा डोनेट किया। पेशे से इंजीनियर व भोपाल में भारत हेवी इलेक्टिकल लिमिटेड में जॉब करते हुवे ही रक्तदान की प्रेरणा जाग्रत हुई। पापा को कोरोना में प्लाज़्मा चढ़ाया गया, इससे प्रेरणा लेकर प्रदीप ने निश्चय किया कि वो स्वम भी इस कर्ज को फ़र्ज़ समझकर उतरेंगे। इसी भावना से उन्होंने शुक्रवार को टीम जीवनदाता के सहयोग से एमबीएस ब्लड बैंक पहुँचकर प्लाज़्मा डोनेट किया।

प्रदीप ने कहा कि शहर में जो हालात चल रहे है उनको देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को जो कोविद-19 से रिकवर होकर आ गया है और लगभग 1 माह का समय हो चुका है, उसे प्लाज़्मा डोनेशन के लिए आगे आना चाहिये। इन अवसर पर टीम जीवनदाता के वर्धमान जैन, नीतिन मेहता, मनीष माहेश्वरी, एडवोकेट महिन्द्रा कुमारी वर्मा प्रतीक अग्रवाल व मोहित दाधीच ने पूर्ण सहयोग किया। प्लाज़्मा डोनेशन के उपरांत लायंस क्लब कोटा टेक्नो के पवन ने डोनर का सम्मान किया।

शनि कश्यप ने दुर्लभ ग्रुप B-ve की एस डी पी डोनेट कर जान बचाई
टीम के साथी शनि कश्यप ने इसी समय MBS ब्लड बैंक पहुँचकर SDP का दान किया। 66 वर्षीय बारां निवासी रामरतन को लीवर में इंफेक्शन था और परिजन दिन भर से परेशान थे। टीम जीवनदाता के वर्धमान जैन से बात हुए और टीम सदस्य B-ve एस डी पी के लिए शनि कश्यप ब्लड बैंक पहुँचकर डोनेट की।