कोटा में 13 दिन में 1.61 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ पेट्रोल

0
603

कोटा। इस महीने पेट्रोल (Petrol Price) अपने ग्राहकों का तेल निकाल रहा है। बीते 13 दिनों में देखें, तो दो बुधवार को छोड़ कर हर रोज इसके दाम बढ़े। हालांकि, अभी अंतरराष्ट्रीय ईंधन बाजार (Global Fuel market) में सुस्ती ही छायी है। इतने दिनों में ही पेट्रोल के दाम (Price Rise) में 1.61 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। कोटा में पेट्रोल 11 पैसे महंगा होकर 88.72 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। जबकि डीजल 82.23 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।दिल्ली में आज पेट्रोल कल के मुकाबले 11 पैसे चढ़ कर 81.94 रुपये पर चला गया।

13 दिनों में 1.61 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल
बीते 16 अगस्त से शुरू करें तो दो दिन, यानी बुधवार 19 अगस्त और 25 अगस्त को छोड़ दिया जाए तो शेष 13 दिन पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी ही हुई थी। पिछले 16 अगस्त, रविवार, से पेट्रोल की कीमतों में जो आग लगनी शुरू हुई, वह आज भी जारी रही। कोटा में उस दिन पेट्रोल 15 पैसे महंगा हुआ था। उसके बाद सोमवार को 17 पैसे और मंगलवार को 17 पैसे की बढ़ोतरी हुई। बुधवार को शांति रही लेकिन गुरुवार को फिर यह 11 पैसे महंगा हो गया। शुक्रवार को यह 20 पैसे, शनिवार को 17 पैसे, रविवार को 15 पैसे, सोमवार को 14 पैसे, मंगलवार को 12 पैसे, गुरुवार को 10 पैसे और शुक्रवार को 11 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ। यदि सभी को जोड़ दिया जाए तो इतने दिनों में 1.61 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है।

आइए जानें आज आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये /लीटरडीजल रुपये /लीटर
दिल्ली81.9473.56
मुंबई88.5880.11
चेन्नई84.9178.86
कोलकाता83.4377.06
कोटा88.7282.23