गंदगी साफ कर प्रदूषित चम्बल नदी को पुराने स्वरूप में लाने की कोशिश

0
439

कोटा। चम्बल बचाओ-वृक्ष लगाओ अभियान के संयोजक कुन्दन चीता ने बताया की आज चम्बल रियासित कालीन पुलिया नयापुरा पर डॉ सुधीर गुप्ता और डॉ एल एन शर्मा के नेतृत्व में चम्बल माता की साफ सफाई की गई चम्बल में पड़ी गंदगी को हटाया गया जिसमें प्लास्टिक,पूजा की सामग्री, पत्थरो के ढेर को हटाया गया ,आमजन में जनजाग्रति लाने के लिए चलाए जा रहे चम्बल बचाओ ओर वृक्ष लगाओ अभियान में आज सफाई अभियान शुरू किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ सुधीर गुप्ता, कुन्दन चीता,डॉ एल एन शर्मा,भवानी शंकर मीणा, चम्बल सेना के गोपाल शर्मा, भावना शर्मा ,नरेश शर्मा, बीटा स्वामी, योगेश जैन सिंघम, निहाल प्रजापत,ललित दाधीच ,रणजीत मीणा , गणेश राम सैनी,महावीर प्रसाद मेघवाल, मोबिना खान,अजयभान सिंह,चेतन, अर्चना राजावत, ओम सुवालका, दिलीप मीणा, गोविंद सिंह राजपुरोहित सहित हम लोग के कार्यकर्ता मौजूद रहे।