पेट्रोल के दामों में लगी आग, कोटा में सप्ताह भर में 1.14 रुपये लीटर हुआ महंगा

0
534

कोटा। रविवार को भी पेट्रोल की कीमत में उछाल आया है। हालांकि, डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कोटा में रविवार को पेट्रोल 15 पैसे बढ़कर 88.25 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया, जबकि डीजल 82.23 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। कोटा में पेट्रोल सप्ताह भर में 1.14 रुपये लीटर महंगा हो गया।महानगरों में पेट्रोल 14 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 81.49 रुपये प्रति लीटर है। कल यह कीमत 81.35 रुपये प्रति लीटर थी। डीजल की कीमत 73.56 रुपये प्रति लीटर है।

आज मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 88.16 रुपये, कोलकाता में 83.01 रुपये, चेन्नई मे 84.52 रुपये और नोएडा में 81.94 रुपये प्रति लीटर है। डीजल की बात करें तो मुंबई में एक लीटर डीजल की कीमत 80.11 रुपये, कोलकाता में 77.06 रुपये, चेन्नई में 78.86 रुपये और नोएडा में 73.73 रुपये है।

इस सप्ताह पेट्रोल 1.14 रुपये महंगा
कोटा में पेट्रोल सप्ताह भर में 1.14 रुपये लीटर महंगा हो गया। डीजल में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कोटा में 16, 17 और 18 अगस्त को लगातार 17 पैसे और 20 अगस्त को 11, 21 अगस्त को 20 पैसे, 22 अगस्त को फिर 17 पैसे और 23 अगस्त को 15 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। वैट की दरें अधिक होने के कारण अन्य राज्यों की अपेक्षा यहां पेट्रोल और डीजल दोनों अन्य राज्यों से महंगे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमत में रोजाना बदलाव होता है। हर सुबह 6 बजे इसकी कीमत अपडेट हो जाती है।

शहरों के नामपेट्रोल/लीटरडीजल/लीटर
दिल्ली₹81.49₹73.56
मुंबई₹88.16₹80.11
कोलकाता₹83.01₹77.06
चेन्नई₹84.52₹78.86
कोटा₹88.25₹82.23