MPC बैठक की घोषणा से पहले हरे निशान पर खुला शेयर बाजार

0
774

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक आज समाप्त होगी। आज छह सदस्यों वाली यह समिति अपना फैसला सुनाएगी। इससे पहले आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 170.09 अंक यानी 0.45 फीसदी ऊपर 37833.42 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.51 फीसदी यानी 56.40 अंकों की बढ़त के साथ 11158.05 के स्तर पर खुला।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज रिलायंस, एचडीएफसी, हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, ओएनजीसी, विप्रो, एशियन पेंट्स, हीरो मोटोकॉर्प और सन फार्मा की शुरुआत बढ़त पर हुई। वहीं मारुति, श्री सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन, पावर ग्रिड, यूपीएल, एल एंड टी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर गिरावट पर खुले।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें आईटी, रियल्टी, फार्मा, ऑटो, मेटल, फाइनेंस सर्विसेज, बैंक, प्राइवेट बैंक, मीडिया, एफएमसीजी और पीएसयू बैंक शामिल हैं।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट बढ़त पर था। सुबह 9.10 बजे सेंसेक्स 283.47 अंक यानी 0.75 फीसदी की बढ़त के बाद 37946.80 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 84.05 अंक यानी 0.76 फीसदी ऊपर 11185.70 के स्तर पर था।

पिछले कारोबारी दिन सपाट स्तर पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 24.58 अंक नीचे 37663.33 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 0.22 फीसदी ऊपर 24.85 अंकों की तेजी के साथ 11120.10 के स्तर पर बंद हुआ था।