सैमसंग गैलेक्सी Note 20 Series लॉन्च, कीमत 75,400 रुपये से शुरू

0
547

नई दिल्ली। सैमसंग के गैलेक्सी अनपैक्ड 2020 में Samsung Galaxy Note 20 और Galaxy Note 20 Ultra पेश किए हैं। इसके अलावा कंपनी ने गैलेक्सी वॉच 3, गैलेक्सी टैब एस7 और टैब एस7 प्लस भी पेश किए गए हैं। सैमसंग ने इस इवेंट में गैलेक्सी बड्स लाइव भी लॉन्च किया है। गैलेक्सी नोट 20 सीरीज में एस पेन स्टायलस का सपोर्ट है। साथ ही दोनों फोन में पंचहोल डिस्प्ले दी गई है। गैलेक्सी नोट 20 में जहां 8 जीबी तक रैम में मिलेगी, वहीं गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा को 12 जीबी तक रैम वेरियंट में खरीदा जा सकेगा।

कीमत
वैसे तो कंपनी इन दोनों फोन की भारतीय बाजार में कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है लेकिन ग्लोबल वेरियंट से भारतीय कीमत का अंदाजा लगाया जा सकता है। गैलेक्सी नोट 20 की अमेरिका में शुरुआती कीमत $999.99 यानी करीब 75,400 रुपये है। यह कीमत 5जी और 128 जीबी वेरियंट की है। वहीं, गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा की शुरुआती कीमत $1,299.99 यानी करीब 97,500 रुपये है। गैलेक्सी नोट 20 मिस्टिक ब्लैक, मिस्टिक ब्रोंज और मिस्टिक ग्रीन कलर वेरियंट में मिलेगा, जबकि गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा को मिस्टिक ब्लैक, मिस्टिक ब्रोंज और मिस्टिक व्हाइट कलर वेरियंट में खरीदा जा सकेगा। फोन की बिक्री 21 अगस्त से होगी। भारत में इसकी उपलब्धा के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है और डिस्प्ले सुपर एमोलेड है। फोन में Exynos 990 और स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर मिलेगा जो कि अलग-अलग बाजार के हिसाब से अलग-अलग होगा। फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है जिनमें एक लेंस 12 मेगापिक्सल का f/1.8 अपर्चर वाला है जो कि डुअल पिक्सल ऑटोफोकस है, वहीं दूसरा लेंस 64 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का है। फोन के साथ 30x स्पेस जूम मिलेगा। सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 4जी, 5जी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, वायरलेस चार्जिंग और इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 4300mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

इसमें 6.9 इंच की WQHD डिस्प्ले है जो कि डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले है और इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में Exynos 990 और स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर मिलेगा जो कि अलग-अलग बाजार के हिसाब से अलग-अलग होगा। इसमें 12 जीबी तक कैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। इस फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा जिनमें एक 108 मेगापिक्सल का, दूसरा 12 मेगापिक्सल का और तीसरा 12 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का लेंस मिलेगा। फोन में 8के वीडियो रिकॉर्डिंग और 50एक्स स्पेस जूम की सुविधा मिलेगी। इस फोन में भी 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.0, GPS/A-GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट मिलेगा। इसमें भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 4500mAh की बैटरी मिलेगी।