कोटा में सुबह 31 और नए कोरोना पॉजिटिव मिले

0
390

कोटा। शहर में गुरुवार को सुबह आई रिपोर्ट में 31 नए कोरोना संक्रमित व्यक्ति सामने आए हैं जिसमें महिला थाना, कैथून, सुल्तानपुर, सांगोद सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों से भी कोरोना पॉजिटिव के साथ ही रेलवे कॉलोनी, महावीर नगर , कोटडी, श्रीनाथपुरम, खेड़ली फाटक, कुन्हाड़ी डकनिया स्टेशन के रोगी भी सामने आए हैं। कोटा में कोरोना पोजिटिव का कुल आंकड़ा 2470 पर पहुंच गया है।

विज्ञान नगर, महा लक्ष्मी एन्क्लेव, बोरखेड़ा से,डकनिया स्टेशन,तलवंडी , हनुमान गड़ी कुन्हाड़ी, भीमपुरा, कैथून, गांधी चौक सुल्तानपुर,सरस्वती कॉलोनी खेड़ली पाठक, जमाल चौक कोटड़ी, शिव चौक कोटरी,विज्ञान नगर, इंद्रा बाजार, बापावर थाना सांगोद, महावीर नागर,नई कॉलोनी,भीमपुरा कैथून,शिवपुरा,श्रीनाथ पुरम, महावीर नगर, महिला थाना एवं गोरधनपुरा से मिले हैं।