दिल्ली बाजार/ आयात बढ़ने से सोयाबीन तेल में गिरावट

0
576

नयी दिल्ली। विदेशों से सस्ते भाव पर खाद्य तेलों का आयात बढ़ने से बुधवार को देशी तेलों की मांग और कमजोर हुई है। सोयाबीन डीगम जैसे तेलों की भी मांग प्रभावित हुई है। सस्ते पामतेल की आयात बढ़ने से सोयाबीन डीगम की भी मांग कमजोर रही और सोयाबीन तेल कीमतों में हानि दर्ज हुई। सूत्रों ने बताया कि संभावित रूप से सम्मिश्रण वाले कच्चा पामतेल (सीपीओ) का भाव राजधानी की मंडियों में अधिक यानी 7,360 रुपये क्विन्टल तथा बगैर मिलावट वाले सीपीओ का भाव 7,290 रुपये क्विन्टल है। बुधवार को बंद भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 4,660- 4,710 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली दाना – 4,735 – 4,785 रुपये। वनस्पति घी- 965 – 1,070 रुपये प्रति टिन। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 12,480 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,875 – 1,925 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 9,700 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,540 – 1,680 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 1,640 – 1,760 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 – 15,000 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,160 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,940 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम- 8,050 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला-7,450 (संभावित रूप से पामोलीन सम्मिश्रित) 7,400 रुपये (बगैर सम्मिश्रित)। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,800 रुपये। पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 8,800 रुपये। पामोलीन कांडला- 8,050 रुपये (बिना जीएसटी के)। सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,655- 3,680 लूज में 3,390–3,455 रुपये। मक्का खल (सरिस्का) – 3,500 रुपये प्रति क्विंटल।