नई दिल्ली। टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) की ओर से कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसका फायदा टाटा स्काई, एयरटेल टीवी और बाकी डीटीएच ग्राहकों को होने वाला है। ये बदलाव एनसीएफ (नेटवर्क कैपेसिटी फी) से जुड़े हैं और इससे मल्टिपल टीवी कनेक्शंस भी सस्ते होने वाले हैं। नए गाइडलाइंस 1 मार्च, 2020 से लागू हो गए हैं और इसके बाद ये बदलाव हुए हैं,
मिलेंगे ज्यादा चैनल्स
नए ट्राई गाइडलाइंस के मुताबिक, डीटीएच ऑपरेटर्स को अब 130 रुपये+टैक्स वाले प्लान में 200 एसडी चैनल ऑफर करने होंगे, जिनमें फ्री-टू-एयर (FTA) और पेड चैनल्स शामिल हैं।
बढ़ी नेटवर्क कैपेसिटी फी
ट्राई की ओर से नेटवर्क कैपेसिटी फी (NCF) बढ़ा दी गई है, ऐसे में पहले 100 रुपये+ टैक्स के बजाय ग्राहकों को बेस प्लान में 130 रुपये+ टैक्स का भुगतान करना होगा।
मल्टी-टीवी कनेक्शन सस्ते
अगर आपके घर पर एक से ज्यादा कनेक्शन लिए गए हैं तो आपको फायदा होगा। ट्राई की ओर से कहा गया है कि ऑपरेटर्स प्राइमरी कनेक्शन की नेटवर्क कैपेसिटी फी का 40 प्रतिशत की एक से ज्यादा कनेक्शन होने पर ले सकते हैं। साथ ही मल्टी-टीवी कनेक्शन पर दूसरे कनेक्शन के लिए ग्राहक नया प्लान या चैनल चुन पाएंगे।
लॉन्ग-टर्म प्लान पर मिलेगा डिस्काउंट
ट्राई ने अब डीटीएच ऑपरेटर्स को लॉन्ग टर्म सब्सक्राइबर्स को एनसीएफ और डीआरपी पर डिस्काउंट देने की अनुमति दे दी है। साथ ही ऑपरेटर्स अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग एनसीएफ ऑफर कर सकते हैं।
ऐसे प्लान्स पर प्रमोशनल ऑफर
ट्राई की गाइडलाइंस में साफ किया गया है कि छह महीने या इससे ज्यादा के प्लान्स को ही लॉन्ग-टर्म प्लान माना जा सकेगा और इनपर डिस्काउंट मिलेगा। लेकिन कोई भी प्रमोशनल ऑफर 90 दिन से ज्यादा की वैलिडिटी ऑफर नहीं करेगा।