व्यापारिक खर्चों पर जीएसटी, जानने के लिए देखिए वीडियो–

0
1467

कोटा । जीएसटी लागू होने के बाद अब व्यापारियों को यह समझना जरूरी है, कि वह यदि रजिस्टर्ड डीलर हैं तो उन्हें किन खर्चों की इनपुट टैक्स क्रेडिट मिलेगी और किस पर नहीं। कुछ रिवर्स चार्ज होते हैं। कुछ खर्चे जीएसटी के दायरे के बाहर के होते हैं और कुछ ऐसे खर्चे जिन पर जीएसटी लगेगा। परन्तु इनपुट टैक्स क्रेडिट नहीं मिलता।

इसके अलावा कुछ ऐसे खर्चे जिन पर रिवर्स चार्ज लागू होता है उन पर आईटीसी मिलेगा। ऐसी सेवा जो आन रजिस्टर्ड सेवा प्रदाता से ली हो वहां रिवर्स चार्ज एप्लीकेबल होगा। पूरी जानकारी समझने के लिए हमारे सीनियर टैक्स कंसल्टेंट अनिल काला का यह वीडियो जरूर देखिए। 

व्यापारिक खर्चों पर जीएसटी की सूची देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।