नई दिल्ली।मारुति सुजुकी ने आज ऑटो एक्सपो में नई इग्निस (IGNIS) एसयूवी को पेश किया है। नई इग्निस चार वैरिएंट Sigma, Delta, Zeta और Alpha में आएगी। मारुत सुजुकी इग्निस फेसलिफ्ट मॉडल बीएस उत्सर्जन मानक वाला होगा, जो 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 6,000rpm पर 82 bhp की पावर और 4,200 rpm पर 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं गियरबॉक्स की बात की जाए तो इस कार का इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और AMT के ऑप्शन में आएगा।
सेफ्टी फीचर्स
- ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स
- रियर पार्किंग सेंसर
- स्पीड अलर्ट
- एबीएस और ईबीडी
डाइमेंशन
- लंबाई – 3700 mm
- चौड़ाई – 1690 mm
- ऊंचाई – 1595 mm
- व्हीबलेस – 2435 mm
- ग्राउंड क्लीयरेंस – 180 mm
- सीटिंग कैपेसिटी – 5 सीटर
- वजन – 825-870 किलो
- बूट स्पेस – 260 लीटर
- फ्यूल टैंक – 32 लीटर
क्या होगा नया
- री-डिजाइन बंपर्स
- फ्रंट में फॉक्स स्कप प्लेट्स
- नया फ्रैश लुक
- एलॉय व्हील