मुंबई। शेयर बाजार में पिछले चार दिन की तेजी के बाद आज गिरावट देखी जा रही है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 115 अंक गिरकर 41,190.60 पर आ गया। निफ्टी में 35 प्वाइंट का नुकसान देखा गया। इसने 12,102.70 का निचला स्तर छुआ। कारोबारियों का कहना है दूसरे एशियाई बाजारों में कमजोरी की वजह से भारतीय बाजार में भी सुस्ती है।
टाटा स्टील के शेयर में 0.6% गिरावट
सेंसेक्स के 30 में से 16 और निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। पावर ग्रिड का शेयर 2% लुढ़क गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज में करीब 1% नुकसान देखा गया। लार्सन एंड टूब्रो 0.7% और टाटा स्टील 0.6% नीचे आ गया। आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और कोटक बैंक 0.4% से 0.5% तक गिर गए।
अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में 1.2% तेजी
दूसरी ओर एनटीपीसी के शेयर में 2.5% उछाल आया। हीरो मोटोकॉर्प में 2% और अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.2% तेजी देखी गई। बजाज ऑटो, टाइटन और एचसीएल टेक के शेयरों में 1% से 1.1% तक बढ़त दर्ज की गई। इन्फोसिस, नेस्ले, एशियन पेंट्स और आईटीसी के शेयर 0.2% से 0.7% तक ऊपर आ गए।