Chana Price: चने के घरेलू बाजार भाव में भारी गिरावट का अनुमान, जानिए क्यों

0
18

मुंबई। Chana Price: ऑस्ट्रेलिया से नए माल का आयात शुरू होने, घरेलू प्रभाग में बिजाई की प्रक्रिया आरम्भ होने, त्यौहारी सीजन के समाप्त होने तथा पीली मटर का भारी आयात जारी रहने से देशी चना के दाम में अब नरमी का माहौल बनने लगा है।

बड़ी-बड़ी बहुराष्ट्रीय कम्पनियो ने भारत को ऑस्ट्रेलियाई चना का शिपमेंट शुरू कर दिया है। वहां इस बार देशी चना का शानदार उत्पादन होने की उम्मीद है इसलिए भारत को अच्छी मात्रा में इसका निर्यात किया जा सकता है।

व्यापार विश्लेषणों के अनुसार सितंबर के आरम्भ में एक समय चना का भाव तेजी से उछलकर 8000 रूपए प्रति क्विंटल के नए रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया था जिसमे अब 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आ चुकी है।

दिल्ली में चना का दाम मई के आरम्भ में करीब 6300 रूपए प्रति क्विंटल चल रहा था जो सितंबर तक आते-आते उछलकर 8000 रूपए प्रति क्विंटल को पार कर गया। लेकिन अब गिरावट 7200 रूपए प्रति क्विंटल के आस-पास आ गया है। ऑस्ट्रेलिया से आयातित नए चने का कारोबार 7200-7300 रूपए प्रति क्विंटल के मूल्य स्तर पर मुंबई में हो रहा है जबकि तंजानिया पूल का चना 6500-6600 रूपए पर उपलब्ध है।

आई ग्रेन इण्डिया के डायरेक्टर राहुल चौहान के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में इस बार चना का बम्पर उत्पादन होने वाला है और विशाल मात्रा में इसके आयात के लिए अगाऊ सौदे (फॉरवर्ड ट्रेनिंग) भी हो रहे है ,इस बार वहां चना की क्वालिटी भी पिछले एक दशक में सबसे अच्छी मानी जा रही है।

ग्रेन कार्प एवं बिटेरा जैसी बड़ी कम्पनिया भारत को त्योहारी सीजन के समाप्त होने से चना की मांग सामान्य हो गई है जिससे कीमतों पर दबाव पड़ने लहगा है लेकिन चना की बिजाई थोड़ी पिछड़ रही है।

विशाल आयात के कारण चना के दाम में आगे और नरमी आ सकती है अप्रैल-अगस्त 2024 के दौरान भारत में करीब 3.70 लाख टन चना मंगाया गया जिसमें ऑस्ट्रलियाई चना की भागीदारी 75 हजार टन के करीब रही। आगामी समय में वहां से भारी मात्रा में इसका आयात होने का अनुमान है।