नई दिल्ली। सैमसंग जल्द ही भारत में अपने रगेड स्मार्टफोन- Samsung Galaxy XCover 8 Pro को लॉन्च करने वाला है। फोन की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट के अनुसार इस फोन में ऑफर की जाने वाली बैटरी को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स यानी BIS पर देखा गया है।
BIS लिस्टिंग के अनुसार इस फोन में ऑफर की जाने वाली बैटरी का मॉडल नंबर EB-BG766GBY है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फोन जल्द ही मार्केट में एंट्री कर सकता है। सैमसंग इस फोन को मार्केट में XCover 6 Pro के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च कर सकता है।
फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी का यह फोन 6.6 इंच के फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ दिया गया है। 235 ग्राम के वजन वाले इस फोन में कंपनी IP68 रेटिंग के साथ MIL-STD 810H बिल्ड क्वॉलिटी ऑफर कर रही है। फोन में पुश टू टॉक बटन भी दिया गया है, जिसे प्रोग्राम किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे रही है। इसके अलावा फोन में एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में आपको 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट ऑफर कर रही है।
सैमसंग का यह फोन 4050mAh की बैटरी से लैस है। फोन में ऑफर की जाने वाली यह बैटरी 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 12 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, USB-C पोर्ट और हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।