नई दिल्ली। Stock Market Closed: वैश्विक बाजारों और आईटी शेयरों में तेजी के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजे उम्मीद के अनुरूप नहीं रहने और विदेशी निवेशकों की लगातार जारी बिकवाली के चलते बाजार नीचे आया।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज तेजी के साथ 79,611.90 अंक पर खुला। हालांकि, बाजार ज्यादा देर तक हरे निशान में नहीं रखा और लाल रंग में फिसल गया। अंत में सेंसेक्स 55.47 अंक या 0.07% की गिरावट लेकर 79,486.32 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 51.15 अंक या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 24,148.20 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 27 के शेयर गिरावट जबकि 23 के शेयर हरे निशान में बंद हुए।
टॉप लूजर्स-गेनर्स
सेंसेक्स की तीस कंपनियों में एशियन पेंट्स (Asian Paints) का शेयर सबसे ज्यादा 2.62 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। इसके अलावा टाटा स्टील, एसबीआई, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, टीसीएस, अल्ट्रा सीमेंट और मारुति के शेयर गिरावट में रहे। दूसरी तरफ, महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) का शेयर सबसे ज्यादा 2.69 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। साथ ही टाइटन, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अदाणी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू और सनफार्मा के शेयर लाभ में रहे।
गिरावट के कारण
भारतीय शेयर बाजार में आज अलग-अलग कारणों की वजह से गिरावट आई। गिरावट का सबसे बड़ा और पहला कारण विदेशी निवेशक हैं, जो भारतीय शेयर बाजारों से लगातार पैसा निकाल रहे हैं। बाजार में गिरावट का दूसरा बड़ा कारण कंपनियों का दूसरी तिमाही का रिजल्ट रहा, जो अब तक निवेशकों की उम्मीद के अनुरूप नहीं रहे हैं। वहीं, इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के शेयरों में गिरावट ने भी बाजार को नीचे की तरफ खींचा।
विदेशी निवेशकों ने 4,888.77 करोड़ रुपये निकाले
विदेशी निवेशकों का भारतीय शेयर बाजारों से पैसे बाहर निकालने का सिलसिला थम नहीं रहा है। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, फॉरेन इंस्टीयूशनल निवेशकों (FIIs) ने गुरुवार को 4,888.77 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।