Stock Market: बीएसई और एनएसई में 20 नवंबर को नहीं होगा कारोबार, जानिए क्यों

0
7

नई दिल्ली। Stock Market Holiday: महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनावों के चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल एक्सचेंज (NSE) में 20 नवंबर को ट्रेडिंग बंद रहेगी। इस दिन इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और SLB सेगमेंट में कोई लेन-देन नहीं होगा।

भारतीय शेयर बाजार में करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में ट्रेडिंग बंद रहेगी। कमोडिटी डेरिवेटिव्स और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रसीद (EGR) सेगमेंट में भी ट्रेडिंग नहीं होगी। इसका मतलब है कि 20 नवंबर 2024 को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) और NCDEX (नेशनल कमोडिटी एक्सचेंज) में कोई कारोबार नहीं होगा।

NSE ने जारी किया नोटिफिकेशन
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 8 नवंबर को एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि 20 नवंबर 2024 को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के कारण शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी। इस दिन महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव होंगे, जबकि मतगणना 23 नवंबर को आयोजित की जाएगी।

नवंबर में शेयर बाजार की छुट्टियां
इसके अलावा, शेयर बाजार 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती के अवसर पर भी बंद रहेगा। नवंबर में यह तीसरा अवकाश होगा। इससे पहले 1 नवंबर को दिवाली के अवसर पर भी बाजार में छुट्टी थी। दिसंबर में शेयर बाजार 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर बंद रहेगा।

नवंबर में शनिवार और रविवार की छुट्टियां

  • 9 नवंबर: शनिवार
  • 10 नवंबर: रविवार
  • 16 नवंबर: शनिवार
  • 17 नवंबर: रविवार
  • 23 नवंबर: शनिवार
  • 24 नवंबर: रविवार
  • 30 नवंबर: शनिवार

कल कैसी थी बाजार की चाल
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 8 नवंबर को तेजी के साथ 79,611.90 अंक पर खुला। हालांकि, बाजार ज्यादा देर तक हरे निशान में नहीं रखा और लाल रंग में फिसल गया। अंत में सेंसेक्स 55.47 अंक या 0.07% की गिरावट लेकर 79,486.32 पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 51.15 अंक या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 24,148.20 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 27 के शेयर गिरावट जबकि 23 के शेयर हरे निशान में बंद हुए।