कोटा। भारत विकास परिषद माधव शाखा द्वारा विज्ञान नगर स्थित अखिल ब्राह्मण महासभा भवन में दीपावली स्नेह मिलन समारोह एवं चतुर्थ हिन्दू सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन के कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया गया।
भारत विकास परिषद माधव शाखा के अध्यक्ष लहरीशंकर गौतम ने बताया की विवाह सम्मेलन 9 फरवरी 2025 रविवार को हनुमंत वाटिका गोदावरी धाम के सामने आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के अतिथि गोदावरी धाम के महंत शैलेंद्र भार्गव, भारत विकास परिषद के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा, क्षेत्रीय सचिव किशन पाठक, प्रांतीय अध्यक्ष रवि प्रकाश विजय रहे।
इस अवसर पर उपस्थित शाखा परिवार को संबोधित करते हुए पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन आज समाज की आवश्यकता है। समाज का वह तबका जो अभाव में है एवं उस अभाव में हम कैसे मददगार बन सकते हैं, ऐसा प्रयास हम सभी को मिलकर करना चाहिए।
भारत का समाज मजबूत बने, जाति पांति का बंधन उसे तोड़े नहीं। उन्होंने कहा कि वैवाहिक आयोजन होने के पश्चात भी हमें ऐसे सभी परिवारों के निरंतर संपर्क में रहकर उनकी चिंता करनी चाहिए। ताकि उस परिवार के साथ अपनत्व का भाव बना रहे।
गोदावरी धाम के महंत शैलेंद्र भार्गव ने कहा कि माधव शाखा द्वारा निरंतर जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए वैवाहिक सम्मेलन का आयोजन किया जाता है।, कन्यादान से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है। उन्होंने आयोजन के सफल होने की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं आयोजन में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव किशन पाठक ने कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक समरसता का श्रेष्ठ उदाहरण है। आयोजन का उद्देश्य ऐसे परिवारों को लाभ पहुंचाना है जो इस महंगे खर्चीले दौर में अपने बच्चों का मांगलिक कार्य संपन्न नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे सभी परिवारों की मदद प्राथमिकता से भारत विकास परिषद के कार्यकर्ता करते हैं।
प्रांतीय अध्यक्ष रवि प्रकाश विजय ने कहा की सामूहिक सरल विवाह भारत विकास परिषद का राष्ट्रीय प्रकल्प है, जिसके माध्यम से प्रतिवर्ष हजारों कन्याओं का विवाह देश भर में परिषद की विभिन्न शाखाओं के माध्यम से किया जाता है
हिंदू रीति रिवाज से संपन्न होंगे मांगलिक कार्य
माधव शाखा के कोषाध्यक्ष एचपी गर्ग ने बताया कि यह चतुर्थ हिंदू सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन शाखा परिवार द्वारा किया जाएगा जिसमें 11 जोड़ो का विवाह संपन्न कराया जाएगा आयोजन पूर्ण हिंदू रीति रिवाज के अनुसार संपन्न होंगे विवाह आचार्य पंडित मुकेश शास्त्री द्वारा सभी मांगलिक कार्य संपन्न कराए जाएंगे, इस आयोजन के लिए सामूहिक सरल विवाह प्रकल्प प्रभारी केसी गुप्ता एवं सह प्रभारी सतीश गुप्ता को बनाया गया है
वर वधुओं को दिए जाएंगे आवश्यक उपहार
प्रकल्प प्रभारी केसी गुप्ता एवं सतीश गुप्ता ने बताया कि वर- वधुओं को आवश्यक गृहस्थी के उपहार शाखा के सदस्यों एवं भामाशाहों के सहयोग से प्रदान किए जाएंगे जिसमें सोने चांदी के आभूषण, पलंग, गद्दा, तकिया, अलमारी ,कुर्सी ,सेंटर टेबल, बर्तन, ट्रॉली बैग ,गैस चूल्हा आदि समान होंगे
माधव शाखा महिला प्रमुख उषा जुल्का ने बताया कि कार्यक्रम में दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें शाखा के सदस्यों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई आकर्षक फूलों की रंगोली बनाई गई जिस पर शाखा सदस्यों ने दीप प्रज्वलित किये कार्यक्रम के प्रारंभ में भारत माता, विवेकानंद एवं गुरु जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई, सभी अतिथियों का दुपट्टा उड़ाकर एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रगीत वंदे मातरम शाखा सदस्य निरुपमा गुप्ता एवं अंशुमती जोशी द्वारा गायन किया गया, कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान जन गण मन से हुआ कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांतीय सह सचिव डॉक्टर प्रियंका सैनी, कोटा महिला जिला प्रभारी रचना पाठक, प्रांतीय मीडिया प्रभारी चंद्र प्रकाश नागर, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र गुप्ता, शाखा उपाध्यक्ष गजेंद्र चौरसिया, आरडी गुप्ता, कपिल सागित्रा रुपेश शर्मा, आरके जैन, महेंद्र विजय, रेखा पालीवाल, प्रीति गोयल, नंदकिशोर शर्मा ,गगनदीप सिंह, हेमंत सनाढ्य, विष्णु बंसल, वीके भटनागर, ओम प्रकाश गुप्ता, संदीप कपूर, रितेश अरोड़ा ,दुर्गा शंकर शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे