नई दिल्ली। Stock Market This Week : इस हफ्ते शेयर बाजार में क्या उतार-चढ़ाव आएगा, यह कई चीजों पर निर्भर करेगा। इसमें भारत और दुनिया के आर्थिक आंकड़े, सितंबर तिमाही के कंपनियों के नतीजे, विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और वैश्विक रुझान शामिल हैं।
स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीना ने बताया कि 12 नवंबर को भारत में महंगाई (CPI) और औद्योगिक उत्पादन (IIP) के आंकड़े जारी होंगे, जबकि 14 नवंबर को थोक महंगाई (WPI) के आंकड़े आएंगे। इसके अलावा, 13 नवंबर को अमेरिका की महंगाई रिपोर्ट भी आएगी, जो वहां की आर्थिक नीति को प्रभावित कर सकती है। ये सभी आंकड़े बाजार की दिशा में अहम भूमिका निभाएंगे।
इस सप्ताह बैंक ऑफ इंडिया, बीईएमएल, हिंडाल्को, ओएनजीसी, अपोलो टायर्स और ब्रेनबीज जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे भी घोषित किए जाएंगे, जिनका बाजार पर असर पड़ सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक, अमेरिकी बॉन्ड और डॉलर की स्थिति का असर भारत जैसे उभरते बाजारों पर हो सकता है। इसके अलावा, कच्चे तेल के दाम और रुपये-डॉलर की विनिमय दर भी बाजार की चाल को प्रभावित करेंगे।
मास्टर कैपिटल सर्विसेज की निदेशक पलका अरोड़ा चोपड़ा ने बताया कि भारत के महंगाई और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े, साथ ही अमेरिका, ब्रिटेन और चीन के प्रमुख आर्थिक आंकड़े भी बाजार की दिशा को प्रभावित करेंगे।
पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स में 237.8 अंक और निफ्टी में 156.15 अंक की गिरावट देखी गई थी। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वी के विजयकुमार ने कहा कि बाजार में कमजोरी का कारण विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली है, जो इस महीने भी जारी है। वहीं, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि मिलेजुले वैश्विक कारकों और कमजोर तिमाही नतीजों के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है।