नई दिल्ली। कार निर्माता कंपनी किआ भारतीय बाजार में जल्द ही अपनी दूसरी कार लॉन्च करने वाली है। ऑटो एक्सपो 2020 के पहले दिन कंपनी यह कार पेश करेगी। अब इस कार में बारे में एक नई जानकारी सामने आई है। Autocar की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस MPV को 4 वेरियंट में पेश करेगी। इससे पहले कंपनी भारत में किआ सेल्टॉस SUV लॉन्च कर चुकी है। यह कार मल्टिपल सिटिंग ऑप्शंस के साथ आएगी।
ऐसे होंगे 4 वेरियंट
एंट्री लेवल वेरियंट में 9 सीटे होंगी। मिड स्पेक वेरियंट में 8 सीटे होंगी। इसके अलावा 7 सीटर वर्जन दो वेरियंट की साथ आएगा जिनकी 30 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है। 7 सीटर वेरियंट प्रीमियम फीचर्स के साथ आएंगे।
7 सीटर वेरियंट में होंगे प्रीमियम फीचर्स
किआ कार्निवल 7 सीटर में हाई-एंड फीचर्स मिलेंगे। इनमें पावर्ड टेलगेट, कीलेस एंट्री ऐंड गो, वायरलेस चार्जिंग, पावर अजस्टेबल सीट्स, वेंटिलेटेड ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, पावर विंडो, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ड्यूल-पैन पावर्ड सनरूफ और लेदर अपहोस्ट्री शामिल हैं।
इंजन
किआ कार्निवल एमपीवी में 2.2-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बो-डीजल इंजन मिलेगा। यह इंजन 3,800rpm पर 200bhp का पावर और 1,750-2,750rpm पर 440Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन बीएस6 कम्प्लायंट होगा। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कार्निवल का इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा।
ये फीचर्स भी होंगे मौजूद
इस प्रीमियम एमपीवी के कैबिन में ई-सिम कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम मिलेगा। कार्निवल में किआ की इन-कार कनेक्टिवटी टेक्नॉलजी UVO कनेक्ट भी मिलेगी। टॉप वेरियंट्स में पीछे बैठने वालों के लिए फ्रंट सीट के पीछे एंटरटेनमेंट पैकेज के साथ 10.1-इंच की अलग-अलग स्क्रीन होंगी।