सैमसंग ने अनाउंस किया गैलेक्सी A01 स्मार्टफोन, जानिए खूबियां

0
934

नई दिल्ली। सैमसंग ने अपना बजट स्मार्टफोन Galaxy A01 चुपचाप मार्केट में अनाउंस कर दिया है। कोरियन इलेक्ट्रॉनिक कंपनी का यह फोन वेबसाइट की लिस्टिंग में दिख रहा है, जहां से इसके स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन से जुड़े डीटेल्स सामने आए हैं। हालांकि, कंपनी की ओर से इस स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता से जुड़ी जानकारी शेयर नहीं की गई है। इसे बजट सेगमेंट में शामिल किया जा सकता है।

Galaxy A01 के टेक्निकल डीटेल्स की बात करें तो सैमसंग ने सारे स्पेसिफिकेशंस लिस्टिंग में नहीं बताए हैं। माइक्रोसाइट पर शेयर किए गए डीटेल्स की बात करें तो इस फोन के मीजरमेंट्स 146.3 x 70.86 x 8.34mm हैं। स्मार्टफोन में 5.7 इंच का एचडी प्लस इनफिनिटी-वी डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ दिया गया है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ दिया गया है।

3000mAh की बैटरी
डिवाइस में कौन सा प्रोसेसर दिया गया है, यह तो नहीं बताया गया लेकिन यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जिसके साथ 2 जीबी रैम और 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बैटरी क्षमता की बात करें तो इसमें 3,000mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में ड्यूल नैनो सिम का सपॉर्ट दिया गया है।

ड्यूल कैमरा सेटअप
Galaxy A01 स्मार्टफोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर f/2.2 अपर्चर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर f/2.4 अपर्चर के साथ दिया गया है। भले ही अभी इसकी कीमत सामने न आई हो लेकिन यह स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और रेड कलर में खरीदा जा सकेगा। स्मार्टफोन डिस्प्ले के दोनों ओर पतले और नीचे चौड़े बैजल्स इसमें दिए गए हैं।