Nokia 2.3 भारत में लॉन्च, जानिए कीमत एवं खूबियां

0
1036

नई दिल्ली। HMD Global ने भारतीय बाजार में अपना एंट्री लेवल एंड्राइड स्मार्टफोन Nokia 2.3 लॉन्च कर दिया है। MediaTek Helio A22 चिपसेट पर पेश किए गए इस स्मार्टफोन की खरीददारी पर यूजर्स कई शानदार ऑफर्स की सुविधा प्राप्त होगी। Nokia 2.3 की कीमत 8,100 रुपये है और यह डिवाइस भारत में 27 दिसंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Nokia 2.3 के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो फोन के साथ यूजर्स को एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी प्राप्त होगी जो कि केवल फोन के हार्डवेयर डिफेक्ट पर ही वैलिड है। वहीं एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी दी जा रही है। अगर आप Jio यूजर्स हैं तो आपको फोन के साथ 7,200 रुपये का बेनिफिट प्राप्त होगा जो कि केवल 249 और 349 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ दिया जाएगा। साथ ही अतिरिक्त बेनिफिट्स के तौर पर Jio आपको 2,200 रुपये का कैशबैक भी देगा।

Nokia 2.3 के स्पेसिफिकेशन्स
Nokia 2.3 को स्टॉक Android Pie ओएस पर पेश किया गया है और इसके साथ कंपनी ने वादा किया है कि जल्द ही इसे Android 10 पर अपग्रेड किया जाएगा। फोन में 720×1520 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.2 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन quad-core MediaTek Helio A22 चिपसेट पर काम करता हैं फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 400जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

ड्यूल रियर कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए Nokia 2.3 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए आपको f/2.4 अर्पचर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा प्राप्त होगा। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं फोन में 4G LTE सपोर्ट के अलावा वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी उपलब्ध हैं।