नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में सुधार के रुख के बीच स्थानीय तेल तिलहन बाजार में बुधवार को खाद्य तेलों के भाव में तेजी रही। व्यापारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है। इस बीच अप्रैल डिलीवरी के लिये सरसों वायदा भाव 4,425 रुपये के न्यूनतम समर्थन मूल्य से कहीं नीचे 4,150 रुपये पर बोला गया।
व्यापारिक सूत्रों ने बताया कि सरकार ने आगामी रबी सत्र की सरसों फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 4,200 रुपये क्विन्टल से बढ़ाकर 4,425 रुपये क्विन्टल घोषित किया है। अप्रैल में रबी मौसम की सरसों बाजार में आने पर इसकी 4,425 रुपये क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद होगी। बहरहाल, एनसीडीएक्स बाजार में अप्रैल, 2020 डिलीवरी (गोदाम डिलीवरी) अनुबंध के लिए 4,150 रुपये का भाव बोला गया है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सुधार दर्ज होने से स्थानीय बाजार में सरसों, सोयाबीन कीमतों में सुधार दर्ज किया गया जबकि मूंगफली भाव अपरिवर्तित रहे। विदेशी बाजारों भाव ऊंचे बोले जाने से पामोलीन तेल में भी मजबूती का रुख रहा। थोक बाजार में तिलहन, खाद्य- अखाद्य तेलों के भाव इस प्रकार रहे- (भाव रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों – 4,110 – 4,135 रुपये मूंगफली – 4,300 – 4,420 रुपये वनस्पति घी- 930 – 1,180 रुपये प्रति टिन मूंगफली मिल डिलीवरी (गुजरात)- 10,000 रुपये मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड 1,760 – 1,805 रुपये प्रति टिन सरसों दादरी- 8,400 रुपये प्रति क्विंटल सरसों पक्की घानी- 1,250 – 1,580 रुपये प्रति टिन सरसों कच्ची घानी- 1,470 – 1,620 रुपये प्रति टिन तिल मिल डिलीवरी- 10,300 – 15,800 रुपये।
सोयाबीन मिल डिलीवरी दिल्ली- 8,220 रुपये सोयाबीन मिल डिलीवरी इंदौर- 8,050 रुपये सोयाबीन डीगम- 7,150 रुपये सीपीओ एक्स-कांडला- 5,800 रुपये बिनौला मिल डिलीवरी (हरियाणा)- 7,420 रुपये पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 7,200 रुपये पामोलीन कांडला- 6,500 रुपये अलसी- 8,900 रुपये अरंडी- 10,500 – 11,000 रुपये नीम- 8,100- 8,800 रुपये मक्का खल- 3,600 रुपये सोयाबीन तिलहन 3,680- 3,690 रुपये प्रति क्विंटल ।