रुपए में मजबूती से सोने में मामूली गिरावट, चांदी स्थिर

0
563

नई दिल्ली/ कोटा। विदेशों में पीली धातु में रही नरमी और घरेलू स्तर पर डॉलर की तुलना में रुपए में रही मजबूती के बल पर दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 10 रुपए टूटकर 39,670 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा और मांग सुस्त पड़ने के दबाव में चांदी 46,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर टिकी रही।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 3.85 डॉलर उतर कर 1,488.60 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.30 डॉलर उतर कर 1,489.00 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी में नरमी रही। चांदी हाजिर 0.07 डॉलर गिरकर 17.45 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

स्थानीय बाजार में चार दिनों की तेजी के बाद आज सोना स्टैंडर्ड 10 रुपए टूटकर 39,670 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतना ही उतरकर 39,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,200 ग्राम के भाव पर स्थिर रही।

चांदी हाजिर 46,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। चांदी वायदा 369 रुपए की तेजी के साथ 45,600 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 920 रुपए और 930 रुपए प्रति सैकड़ा के भाव पर टिके रहे।

कोटा सर्राफा
चांदी 45400 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना कैडबरी 38400 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 44790 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 38600 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 45020 रुपये प्रति तोला। (टैक्स एवं अन्य खर्चे अलग )