अमिताभ बच्चन की संपत्ति के बारे में जानकर चौंक जाएंगे आप

0
1128

नई दिल्ली।बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा ‘दादा साहब फाल्के अवॉर्ड’ दिया जाएगा। सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार शाम ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी। 76 वर्षीय अमिताभ बच्चन अभी भी भारतीय सिनेमा में कार्यरत हैं। 1969 में फिल्म सात हिंदुस्तानी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अमिताभ बॉलीवुड को अब तक दर्जनों हिट फिल्में दे चुके हैं।

उम्र के इस पड़ाव पर भी उनके पास फिल्मों की कोई कमी नहीं है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग हर उम्र के लोग अमिताभ बच्चन के एक्टिंग के कायल हैं। 76 साल के उम्र में भी उनके पास फिल्में, विज्ञापन और टीवी शोज की कमी नहीं हैं। कभी पैसे की तंगी से जूझने वाले अमिताभ बच्चन के पास आज अरबों की सम्पत्ति है।

अमिताभ बच्चन की सफलता उनकी कड़ी मेहनत है, जिसने ना सिर्फ उन्हें एक सफल अभिनेता बनाया बल्कि करोड़ों की संपति का मालिक भी बनाया है। अमिताभ बच्चन के पास कमाई का जरिया फिल्म और टीवी के अलावा भी है। इन्होंने शेयर मार्केट से लेकर प्रापर्टी तक में अच्छी खासी इन्वेस्टमेंट किए हैं।

अमिताभ बच्चन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में –

फिल्म साल कमाई (रुपए में)
पिंक2016 106 करोड़
बंटी और बबली2005 10 करोड़
बागबान 2003 25 करोड़
कभी खुशी कभी गम2001 35 करोड़
कभी अलविदा न कहना 2000 70 करोड़
अग्निपथ 1990 10 करोड़
कुली 1983 13 करोड़
लावारिस 1981 11 करोड़
आखिरी रास्ता 1986 12 करोड़
शोले 1975 35 करोड़

400 मिलियन डॉलर संपत्ति के हैं मालिक
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति 400 मिलियन डॉलर (लगभग 2842 करोड़ रुपए) है। इसमें विज्ञापन, फिल्म, कौन बनेगा करोड़पति, प्रापर्टी, कार और ज्वेलरी शामिल हैं। बच्चन ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 70 करोड़ रुपए कर के रूप में जमा किए थे। अमिताभ की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वे वक्त में झुंड, साय रा नरसिम्हा रेड्डी, तेरा यार हूं मैं, बटरफ्लाई, AB यानि CD,ब्रह्मास्त्र, चेहरे और गुलाबो सिताबो में काम करते नजर आएंगे।