Stock Market: सेंसेक्स 585 अंक उछलकर 81635 पर, निफ्टी 25 हजार के पार बंद

0
9

नई दिल्ली। Stock Market Closed :  शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से चली आ रही गिरावट पर ब्रेक लग गया है। सेंसेक्स आज 0.72 प्रतिशत या फिर 584.81 अंक की गिरावट के साथ 81,634.81 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी50 0.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,013.15 पर बंद हुआ है। इससे पहले सेंसेक्स आज 81,763.28 के इंट्रा-डे हाई तक पहुंचने में सफल रहा है।

सेंसेक्स की टॉप 30 कंपनियों में सबसे अधिक तेजी अडानी पोर्ट्स के शेयरों में देखने को मिली है। कंपनी के शेयर करीब 5 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए हैं। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस के शेयरों में तेजी देखे को मिली है। दूसरी तरफ टाटा स्टील के शेयर करीब 3 प्रतिशत तक लुढ़क गए। बाजार में तेजी ऐसे समय में देखने को मिली है जब रिजर्व बैंक की बैठक चल रही है।