कोटा। यात्रियों की भीड़ एवं प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन ने कोटा होकर जाने हिसार-तिरूपति-हिसार स्पेशल में 01 थर्ड एसी एवं 02 स्लीपर कोच की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 04717/04718 हिसार-तिरूपति-हिसार स्पेशल में हिसार से 12 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक एवं तिरूपति से 14 अक्टूबर से 02 दिसम्बर तक 01 थर्ड एसी एवं 02 स्लीपर कोच की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।