Stock Market: सेंसेक्स 365 अंक उछलकर 81832 पर, निफ्टी 25 हजार के पार खुला

0
9

नई दिल्ली। Stock Market Opened: शेयर मार्केट की शुरुआत गुरुवार को भी हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स 365 अंकों की बढ़त के साथ 81832 के लेवल पर तो निफ्टी 50 ने आज गुरुवार के कारोबार की शुरुआत 85 अंकों की तेजी के साथ 25067 के स्तर से की।

वैश्विक बाजार का हाल
वॉल स्ट्रीट में बुधवार को सकारात्मक रुख देखने को मिला, जहां S&P 500 और डॉव जोन्स ने रिकॉर्ड उच्चतम स्तरों पर बंद किया। यह तेजी फेडरल रिजर्व की सितंबर बैठक के मिनट्स जारी होने और गुरुवार को आने वाले महंगाई के आंकड़ों से पहले दर्ज की गई।

बाजार में इस घोषणा के बाद, डॉव जोन्स 1.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 34,823.56 पर बंद हुआ, जबकि S&P 500 में 0.71 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई, जिससे यह 4,423.75 पर पहुंचा। नैस्डैक कंपोजिट भी 0.60 प्रतिशत चढ़कर 13,786.33 पर बंद हुआ।

एशिया-प्रशांत के अधिकांश बाजारों में गुरुवार को मजबूती देखी गई, जिसका मुख्य कारण वॉल स्ट्रीट की बढ़त रही। ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 शुरुआती कारोबार में 0.5 प्रतिशत ऊपर रहा, जबकि दक्षिण कोरिया का Kospi 0.2 प्रतिशत बढ़ा। हालांकि, छोटे कैप Kosdaq में 0.2 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

कल लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को सत्र के अंत के दौरान मुनाफावसूली के आगे घुटने टेक दिए। सेंसेक्स 167.71 अंक या 0.21 फीसद की गिरावट के साथ 81,467.10 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 31.20 अंक या 0.12 फीसद 24,981.95 पर बंद हुआ।