सोने में गिरावट जारी, चांदी की चमक भी फीकी पड़ी

0
672

नई दिल्ली/ कोटा । सोने की कीमतों में शुक्रवार को एक बार फिर गिरावट देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, सर्राफा बाजार में सोने का दाम 170 रुपये गिरा है। इस गिरावट के कारण राष्ट्रीय राजधानी में 10 ग्राम सोने की कीमत 38,390 रुपये पर आ गई है।

सिक्युरिटीज के अनुसार, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती की घोषणा की वजह से सोने में गिरावट देखने को मिली है। चांदी के दाम में भी गिरावट रही है और यह 120 रुपये कम होकर 47,580 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है। गुरुवार को चांदी 47,700 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

गौरतलब है कि गुरुवार को सोना 38,560 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने बताया, ‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती की घोषणा बाद दिल्ली में 24 कैरेट सोने में 170 रुपये की ही गिरावट देखी गई है। जबकि रुपया आज डॉलर के मुकाबले 40 पैसे मजबूत रहा है।’

वैश्विक स्तर की बात करें, तो शुक्रवार को न्यूयॉर्क में सोना 1,503 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं, चांदी 17.87 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। बाजार की बात करें तो आज सेंसेक्स ने 2,284.55 अंको की तेजी के साथ कारोबार किया।

कोटा सर्राफा
चांदी 44800 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना कैडबरी 36400 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 42450 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 36580 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 42660 रुपये प्रति तोला।