पेट्रोल 8 पैसे और डीजल 9 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा

0
556

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। लगातार तीसरे दिन कीमत में बढ़ोतरी हुई है। शनिवार 14 सिंतबर को पेट्रोल की कीमतों में 8 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं, डीजल के दामों में 9 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक शनिवार को ग्राहकों को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 71.97 रुपए, 77.65 रुपए, 74.70 रुपए और 74.78 रुपए प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है।

वहीं डीजल के दामों में 9 पैसे की कटौती के बाद आज दिल्ली और कोलकाता में डीजल 65.37 और 67.78 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई और कोलकाता में 10 पैसे की बढ़ोतरी के साथ यहां डीजल 68.56 और 69.9 रुपए प्रति लीटर हो चुके हैं।