हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, 161 अंक चढ़कर सेंसेक्स 36,724 पर पहुंचा

0
723

मुंबई। दिनभर के उतार-चढ़ाव बाद शेयर बाजार आखिरकार हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 161 अंक ऊपर 36,724 पर और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 46.75 अंकों की बढ़त के साथ 10,844 पर बंद हुआ।

बीते कारोबारी सत्र में जबर्दस्त गिरावट के बाद बुधवार को शेयर बाजार के कारोबार की फ्लैट शुरुआत हुई। बीएसई सेंसेक्स 13 पॉइंट्स की तेजी के साथ 36,562.91 पर और एनएसई निफ्टी 7.50 पॉइंट्स गिरकर 10,790.40 पर खुला।

शुरुआती कारोबार में सुबह 9.45 के आसपास सेंसेक्स 56.35 अंकों की गिरावट के साथ 36,506.56 पर पहुंच गया। वहीं अगर निफ्टी की बात करें तो 17.15 अंकों की गिरावट के साथ यह 10,780.75 पर था।

पिछले सेशन में सरकार के सरकारी बैंकों के महाविलय के ऐलान के बाद बैंकिंग शेयरों पर काफी दबाव देखने को मिल रहा है। पिछले हफ्ते भी मर्जर वाले बैंकों के शेयर करीब 12 प्रतिशत तक टूटे थे। इसके अलावा कोर सेक्टर के प्रदर्शन के जो आंकड़े आए उससे भी बाजार में काफी निराशा बरकरार है।

सेंसेक्स के शेयरों का हाल
सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में सुबह 9: 45 के आसपास टॉप गेनर्स की लिस्ट में वेदांता लिमिटेड, आईटीसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प और भारती एयरटेल सबसे ऊपर थे। वहीं गेनर्स की लिस्ट में एम ऐंड एम, एचडीएफसी बैंक, ऐक्सिस बैंक, एचडीएफसी और टेकएम सबसे ऊपर रहे।

निफ्टी के शेयरों का हाल
निफ्टी में सुबह 9.30 के आसपास गेनर्स की लिस्ट में वेदांता लिमिटेड, इंफ्राटेल, विप्रो, हीरोमोटोकॉर्प और आईटीसी टॉप पर थे। वहीं लूजर्स की लिस्ट में सनफार्मा, इंडसइंड बैंक, जी इंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड, टाइटन और आयशर मोटर्स सबसे ऊपर थे।

11 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ था बाजार
मंगलवार को सेंसेक्स 11 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स में 770 पॉइंट्स की गिरावट आई थी, वहीं निफ्टी भी 225 पॉइंट्स गिरकर बंद हुआ था। शेयर बाजार के साथ-साथ रुपये में भी गिरावट आई थी। रुपया भी एक साल की सबसे बड़ी गिरावट का गवाह बना। यह 99 पैसे कमजोर हुआ था।