बैंक कर्मियों ने विलय के विरोध में काली पट्टी बांधी, प्रदर्शन किया

0
1522

कोटा। युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के राष्ट्रव्यापी विरोध के आव्हान पर कोटा में बैंक कर्मियों एवं अधिकारियों ने शनिवार को अपनी-अपनी शाखाओं में काली पट्टी बांध कर कार्य किया। शाम को पंजाब नेशनल बैंक एरोड्राम चौराहा शाखा के समक्ष प्रदर्शन कर बैंको के विलय के विरोध में नारे लगाए।

बैंक कर्मी नेताओं ललित गुप्ता, संजीव झा, पदम पाटोदी, डी एस साहू , आर बी मालव ,पी सी गोयल, अनिल ऐरन,हेमराज सिंह गौड़ शंकर लाल महावर आदि ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक के विलय से आम ग्राहक एवं स्टाफ को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बैंक ऑफ बड़ौदा में दो बैंको विलय भी अभी पूर्ण रूप से सफल नहीं हुआ है। देश आर्थिक संकट से गुजर रहा है उससे उभरने के प्रयास करने के बजाय बैंकों के विलय की घोषणा आम जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास है।