कोटा की सड़कें होंगी दुरुस्त, मिलेगी आवारा मवेशियों से निजात: विधायक शर्मा

0
801

कोटा। विधायक संदीप शर्मा ने शहर के व्यापारियों को आश्वस्त किया कि दीपावली से पूर्व सड़कें दुरुस्त हो जाएंगी और शहर की सड़कों को आवारा मवेशियों से निजात मिल जाएगी। वह गुरुवार को जवाहर नगर व्यापार संघ के शपथग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

समारोह के मुख्य अतिथि शर्मा ने व्यापार महासंघ के कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि महासंघ शहर की हर समस्याओं के निदान के लिये तैयार रहता है। चाहे वह शहर की विकास के बारे में हो या यातायात एवं पार्किग व हवाई सेवा की मांग हो। सदैव इस दिशा में जिला प्रशासन राज्य एवं केन्द्र सरकार के समक्ष इन मुद्दों को उठाता रहता है। इसी कड़ी में कोटा में यातायात पार्किग एवं हवाई सेवा जैसे मुद्दो पर अभी गंभीरता से कार्य हो रहा है। निश्चित ही आने वाले 3 वर्षो में कोटा शहर में भारी बदलाव देखने को मिलेगा।

उन्होंने जवाहर नगर नाले की समस्या को गंभीर समस्या बताते हुये कहा कि पिछले वर्षो डाईवर्जन चैनल एवं मोदी कॉलेज नाले पर 10 करोड़ से अधिक के कार्य किये गये थे, फिर भी इस क्षेत्र को पूरी तरह से मुक्ति नहींं मिल पाई है। इसकी जांच करवाकर इसके लिये अलग से कार्ययोजना बनाई जायेगी।

समारोह की अध्यक्षता करते हुये महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि जवाहर नगर क्षेत्र नये कोटा का प्रमुख व्यवसाय एवं आवासीय क्षेत्र है। यहां पर हजारों की तादाद में कोचिंग विद्यार्थी रहते है ।इस क्षेत्र में हर वर्ष बारिश के मौसम में रोड पर 4-5 फुट तक पानी भर जाता है, जो दुकानो के अंदर चला जाता है ।डाईवर्जन चैनल एवं मोदी कॉलेज नाले को चौड़ा किये जाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। अतः इसका स्थाई समाधान निकाला जायें, ताकि यहॉं की आम जनता व्यापारी एवं छात्रों को राहत मिल सके।

माहेश्वरी ने कहा कि नगर निगम डेगूं, स्वाईन, फ्लू एवं चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचने के लिये इस क्षेत्र में शीघ्र ही फोगिंग की व्यवस्था करे। साथ ही व्यापार संघ भी इस दौरान स्वास्थ्य केम्प लगाये, जिससे इस क्षेत्र के व्यापारी एवं आमजन इन बीमारियों से बच सके। इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन ने कहा कि व्यापार महासंघ आवारा मवेशियों से शहर की सड़को को बचाने के लिये सभी तरह का सहयोग करने को तैयार है।

इस अवसर पर जवाहर नगर व्यापार संघ के अध्यक्ष राजेश माहेश्वरी ने कहा कि हमारी संस्था इस क्षेत्र में 20 वर्षो से कार्य कर रही है । आज यह नये कोटा का प्रमुख व्यवसाय केन्द्र है।सड़को पर 4-5 फुट पानी एवं दुकानों मेंं पानी भर जाने के कारण यहॉं के व्यापारियों एवं छात्रों को भारी परेशानियों के दौर से गुजरना पड़ता है।समारोह को जवाहर नगर व्यापार संघ के महासचिव पवन राय, कोषाध्यक्ष प्रमोद माहेश्वरी ने भी सम्बोधित किया।