Lenovo की Note सीरीज का नया फोन भारत में 5 सितंबर को होगा लॉन्च

0
735

नई दिल्ली। चीन की कंपनी Lenovo भारत में 5 सितंबर को अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसके लिए मीडिया इनवाइट्स भी भेजने शुरू कर दिए हैं, जिसमें #KillerNote लिखा नजर आ रहा है। जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि 5 तारीख को आयोजित होने वाले इस इवेंट में कंपनी Note सीरीज के नए फोन से पर्दा उठाएगी।

आखिरी नोट सीरीज का फोन मई में लॉन्च किया गया था जिसका नाम Lenovo K9 Note था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यह फोन इसी का सक्सेसर होगा यानी इसे Lenovo K10 Note नाम से पेश किया जा सकता है। अब जो कि यह पिछले साल के फोन का अपग्रेडेड वेरियंट हो सकता है, ऐसे में इसके फीचर्स भी K9 नोट से बेहतर होंगे।

ड्यूल सिम वाले लेनोवो K9 की- इस फोन में 5.7 इंच एचडी+ डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। प्रोटेक्शन के लिए 2.5डी ग्लास दिया गया है। फोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एमटी6762 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। रैम 3 जीबी है। 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

बात की जाए कैमरे की तो लेनोवो K9 में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेटअप दिया गया है। दोनों कैमरे फ्लैश के साथ आते हैं।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स है। लेनोवो K9 में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। पावर देने के लिए 3000mAh बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 153.8×72.9×7.95 मिलीमीटर है।