नई दिल्ली। एशियाई बाजारों और कंपनियों के तिमाही नतीजों से मिले सकारात्मक संकेतों के बदौलत भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन मामूली बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 38.80 अंकों यानी 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 37,350 अंकों पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 18.40 अंकों यानी 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 11,047.80 अंकों पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान निवेशकों का मिलाजुला रूख दिखा। सेंसेक्स में मिडकैप 13 और स्मॉलकैप 14 अंकों की मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए।
सेंसेक्स में बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा बढ़त रही। बैंकिंग सेक्टर के शेयर 238 अंकों की बढ़त के साथ 31890 अंकों पर और ऑटो सेक्टर के शेयर 176 अंकों की बढ़क के साथ 15,745 अंकों पर बंद हुए। सेंसेक्स में आईटी, हेल्थकेयर, एनर्जी, मेटल, टेक सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी में मिडकैप-स्मॉलकैप के साथ बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी और रियल्टी सेक्टर के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए।
ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में गॉडफ्रे फिलिप्स 16.85 फीसदी, वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड 14.56 फीसदी, एमएमटीसी 8.97 फीसदी, टीएनपीएल 8.97 फीसदी, अपोलो हॉस्पिटल 8.32 फीसदी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में यूपीएल 4.51 फीसदी, पावरग्रिड 2.95 फीसदी, मारुति सुजुकी 2.65 फीसदी, यस बैंक 2.55 फीसदी, ग्रॉसिम 2.46 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।
ये हैं टॉप लूजर
सेंसेक्स में आईडीबीआई बैंक 8.47 फीसदी, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 6.38 फीसदी, जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस 8.72 फीसदी, आरती इंडस्ट्रीज 8.37 फीसदी, ग्लेनमार्क 5.94 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी में टीसीएस 1.92 फीसदी, वीईडीएल 1.67 फीसदी, एचसीएल टेक्नोलॉजी 1.33 फीसदी, बीपीसीएल 1.13 फीसदी, सनफार्मा 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।