रिलीज से पहले ही प्रभास की ‘साहो’ ने कमाए 300 करोड़ रुपये

0
710

मुंबई। जब से सुपरस्टार प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘साहो’ की घोषणा हुई थी, यह तभी से चर्चा में थी। अब यह फिल्म रिलीज के लिए तैयार है और फैन्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के गाने और ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है।

अब पता चल रहा है कि इस फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले ही 300 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की यह कमाई सभी भाषाओं में दिए गए थिअट्रिकल राइट्स के हैं। इसमें फिल्म के सैटलाइट्स और वेब प्लैटफॉर्म्स के राइट्स शामिल नहीं हैं क्योंकि इनकी डील अभी फाइनल नहीं हुई है।

माना जा रहा है कि टीवी और वेब राइट्स के बाद फिल्म की कमाई और ज्यादा हो जाएगी। साथ ही ऐसा भी माना जा रहा है कि यह इस साल में कमाई करने वाली सबसे बड़ी फिल्म भी हो सकती है।

बता दें कि इस फिल्म में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर और टीनू आनंद भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। यह फिल्म 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।