सुस्त मांग से सोना 150 रुपये सस्ता, चांदी चमकी, जानिए आज के दाम

0
774

नई दिल्ली/ कोटा ।वैश्विक स्तर पर दाेनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच घरेलू जेवराती मांग की सुस्ती से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 150 रुपए फिसलकर 32,870 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। हालांकि औद्योगिक ग्राहकी आने से इस दौरान चांदी 75 रुपए की तेजी में 37,400 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 3.55 डॉलर की गिरावट के साथ 1,276.10 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 6.40 डॉलर की लुढ़ककर 1,279.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर दो साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से पीली धातु की चमक फीकी पड़ गई है।

इसके अलावा निवेशकों का रुझान बॉन्ड में भी बढा है, जिसका असर सोने के भाव पर दिख रहा है।अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी हाजिर भी 0.03 डॉलर की गिरावट के साथ 14.57 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।

वैश्विक गिरावट के बीच घरेलू जेवराती मांग कमजोर पड़ने से सोना स्टैंडर्ड 150 रुपए लुढ़ककर 32,870 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 32,700 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,500 रुपए पर टिकी रही।

औद्योगिक मांग निकलने से चांदी हाजिर 75 रुपए की तेजी में 37,400 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी वायदा 80 रुपए की गिरावट लेकर 36,095 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 79 हजार और 80 हजार रुपए सैकड़ा पर टिके रहे।

कोटा सर्राफा
चांदी 37100 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 32650 रुपए प्रति दस ग्राम, सोना 38080 रुपये प्रति तोला
सोना शुद्ध 32810.रुपए प्रति दस ग्राम, सोना 38270 रुपये प्रति तोला