मुंंबई। बुधवार की गिरावट के बाद शेयर बाजार आज फिर से उछाल के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 329.92 अंक (0.84%) की तेजी आई तो नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 84.80 अंक (0.71%) मजबूत हो गया और दोनों सूचकांक क्रमशः 39,831.97 अंक और 11,945.90 अंक पर बंद हुए।
गुरुवार को सेंसेक्स के 31 में से 20 शेयरों के भाव चढ़ गए जबकि निफ्टी के 50 में से 32 शेयरों में उछाल आई। वहीं, सेंसेक्स के शेष 11 शेयरों में जबकि निफ्टी के 18 शेयरों के भाव टूट गए।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में सबसे तेजी आई, उनमें एनटीपीसी (3.44%), भारती एयरटेल (2.33%), बजाज फाइनैंस (2.07%), टीसीएस (1.91%), यस बैंक (1.88%), एचडीएफसी (1.81%), एसबीआई (1.46%), रिलायंस (1.32%), एशियन पेंट्स (1.03%) और एचडीएफसी बैंक (0.97%) सबसे ज्यादा मजबूत हुए।
वहीं, निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में एनटीपीसी 3.32%, यस बैंक 2.34%, बजाज फआइैंस 2.28%, बीपीसीएल 2.10%, भारती एयरटेल 2.05%, टीसीएस 1.84%, गेल 1.63%, एसबीआई 1.53%, डॉ. रेड्डी 1.51और एचडीएफसी 1.47% तक चढ़ गए।
गुरुवार को दिनभर के कारोबार में टूटने वाले शेयरों की बात करें तो सन फार्मा (2.39%), महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (1.61%), इंडसइंड बैंक (1.35%), वेदांता (1.12%), ओएनजीसी (1.11%), टाटा स्टील (0.85%), टाटा मोटर्स (0.71%), एचसीएल टेक (0.68%), मारुति (0.41%), टाटा मोटर्स डीवीआर (0.41%) और हीरो मोटोकॉर्प (0.19%) सेंसेक्स के टूटने वाले शेयर रहे।
वहीं, निफ्टी के गिरावट वाले शेयरों में सन फार्मा 2.57%, आइशर मोटर्स 2.22%, जी एंटरटेनमेंट 2.13%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 2.03%, ओएनजीसी 1.34%, इन्फ्राटेल 1.31%, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.18%, इंडसइंड बैंक 1.10%, टाटा स्टील 1.07% और वेदांता 1.06% तक टूट गए।
आज निफ्टी ऑटो, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी मेटल, निफ्टी फार्मा और निफ्टी रीयल्टी में गिरावट आई जबकि निफ्टी बैंक, निफ्टी फाइनैंस सर्विस, निफ्टी आईटी, निफ्टी मीडिया, निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी प्राइवेट बैंक जैसे सेक्टोरल इंडिसेज हरे निशान में बंद हुए।