हरे निशान पर बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 623 अंक उछला

0
826

नई दिल्ली। छोटी-मझोली कंपनियों के साथ बैंकिंग सेक्टर में छाई लिवाली के दम पर भारतीय शेयर बाजार कारोबार सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को भारी उछाल के साथ हरे निशान में बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 623 अंकों की तेजी के साथ 39 हजार के पार जाकर 39,434 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 187 अंकों की तेजी के साथ 11,844 अंकों पर जाकर बंद हुआ।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में छाई लिवाली
केंद्र की नई सरकार में एमएसएमई और स्टार्टअप पर फोकस करने के संकेतों के बीच छोटी और मझोली कंपनियों के शेयरों में लिवाली बढ़ गई है। इस कारण मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों के शेयरों में उछाल देखा गया है।

सेंसेक्स में मिडकैप शेयर 294 अंकों की तेजी के साथ 14,945 और स्मॉलकैप शेयर 346 अंकों की तेजी के साथ 14,699 अंकों पर बंद हुए। निफ्टी-50 में मिडकैप 2.53 फीसदी की तेजी के साथ 17,699 अंकों पर और स्मॉलकैप 2.78 फीसदी की तेजी के साथ 3,163 अंकों पर बंद हुए।

बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों में 7.49 फीसदी की तेजी
सेंसेक्स में लगातार दूसरे दिन बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में तेजी दर्ज की गई। शुक्रवार को बैंकिंग सेक्टर 938 अंकों की तेजी के साथ 35,199 अंकों पर बंद हुआ। इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा में सबसे ज्यादा 7.49 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक में 5.09 फीसदी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 3.59 फीसदी, फेडरल बैंक में 3.22 फीसदी और इंड्सइंड बैंक में 2.93 फीसदी की तेजी रही। बैंकिंग के अलावा ऑटो, फाइनेंस, पीएसयू, कैपिटल गुड्स, मेटल, ऑयल एंड गैस कंपनियों के शेयरों में भी उछाल देखा गया।

ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में डेल्टा कॉरपोरेशन 13.85 फीसदी, हेग 12.40 फीसदी, ग्रेफाइट 12.35 फीसदी, स्ट्रेच लिमिटेड 12.29 फीसदी, इंडिया सीमेंट 12.03 फीसदी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में एचडीएफसी बैंक 0.77 फीसदी, एचडीएफसी लिमिटेड 0.69 फीसदी, कोटक बैंक 0.48 फीसदी, बीपीसीएल 0.46 फीसदी, इंफोसिस 0.39 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।

ये हैं टॉप लूजर
सेंसेक्स में जस्ट डायल 6.65 फीसदी, जेट एयरवेज 5.21 फीसदी, ग्रूह फाइनेंस 4.97 फीसदी, हैरिटेज फूड्स 4.25 फीसदी, रिलायंस निप्पोन लाइफ एसेंट 3.59 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी में एशियन पेंट्स 0.42 फीसदी, मारुति 0.39 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.34 फीसदी, भारती इंफ्राटेल 0.31 फीसदी, गेल 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।