नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) मंगलवार को फिर से देश की सबसे ज्यादा मार्केट वैल्यू वाली कंपनी बन गई। दो ट्रेडिंग सेशन पहले आरआईएल को पीछे छोड़कर टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेस (TCS) ने लिस्टेड कंपनियों में अपनी बादशाहत कायम की थी।
मार्केट क्लोजिंग के समय आरआईएल का शेयर बीएसई पर 2.33 फीसदी मजबूत होकर 1259.50 रुपए पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी मार्केट कैप बढ़कर 7,98,385.98 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गई, जो टीसीएस से लगभग 12,505 करोड़ रुपए ज्यादा है। वहीं टीसीएस का शेयर 1.72 फीसदी कमजोर होकर 2,094 रुपए पर बंद हुआ और कंपनी की मार्केट कैप 7,85,883 करोड़ रुपए रह गई।
आरआईएल के शेयर में कई दिन से जारी थी गिरावट
पिछले कुछ दिनों से आरआईएल के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही थी। इस गिरावट के चलते बीते गुरुवार को आरआईएल को पीछे छोड़ते हुए टीसीएस देश की सबसे वैल्युएबल कंपनी बन गई थी।
ये हैं देश की टॉप 5 कंपनियां
आरआईएल और टीसीएस के बाद एचडीएफसी बैंक (6,24,089 करोड़ रुपए), एचयूएल (3,66,787 करोड़ रुपए) और आईटीसी (3,60,403 करोड़ रुपए) देश की टॉप 5 कंपनियों में शामिल हैं। लिस्टेड कंपनियों की मार्केट कैप में शेयर में उतार-चढ़ाव के आधार पर रोजाना ही बदलाव होता है।