इलेक्ट्रिक साइकल जो सिंगल चार्ज पर दौड़ेगी 120 किलोमीटर

0
1439

नई दिल्ली। अपने स्मार्टफोन के लिए जानी जाने वाली चीन की कंपनी Xiaomi अब लाइफ स्टाइल प्रॉडक्ट मार्केट में भी अपनी पहुंच बढ़ाने की कोशिश कर रही है। स्मार्टफोन के अलावा इस साल कंपनी ने 44 से ज्यादा प्रॉडक्ट लॉन्च किए हैं।

आज कंपनी ने एक नया प्रॉडक्ट लॉन्च किया है, जिसका नाम Mi HIMO Electric Bicycle T1 है। चीन में इस बाइसाइकल की कीमत 2,999 युआन (करीब 31,000 रुपये) है। वहां इसकी बिक्री 4 जून से शुरू होगी।

कंपनी ने बताया है कि हीमो इलेक्ट्रिक बाइसाइकल का डिजाइन यूनीक है और इसके पार्ट को फायर-रेसिस्टेंट मटीरियल से बनाया गया है। इतना ही नहीं, इस नई बाइसाइकल को हाई-सेंसटिव डिजिटल डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। बात की जाए, इसके हेडलाइट की तो इसे हीमो इंग्लिश लोगो के डिजाइन से लिया गया है, जो 18,000cd ब्राइटनेस देती है।

इलेक्ट्रिक साइकल में 350W का ब्रशलेस पर्मानेंट मैगनेट मोटर दिया गया है, जो कि हाई-एंड परफॉर्मेंस देता है। इसमें 90mm का वाइड टायर और 88mm के थिक हाई इलैस्टिक रबर के ड्यूल ब्रेक सिस्टम दिए गए हैं।

इस बाइक को सिंगर टच स्टार्ट बटन और एक मल्टि-फंक्शनल कॉम्बिनेशन स्विच के साथ लॉन्च किया गया है। बात की जाए इसकी बैटरी लाइफ की तो Mi HIMO Electric Bicycle T1 में 14,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करके इसे 120 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।