नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी हुवावे ने 9 अप्रैल को भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Huawei P30 Pro भारत में लॉन्च किया था। हुवावे हाल ही में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन मेकर कंपनी बन गई है। इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के साथ कंपनी Samsung, Apple और OnePlus को प्रीमियम स्मार्टफोन सेग्मेंट में टक्कर देंगे। Huawei P30 Pro की कीमत 71,990 रुपये है। यह स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे से ऐमजॉन पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
2000 रुपये में मिलेगी Huawei Watch GT
Huawei P30 Pro स्मार्टफोन की खरीद पर 2,000 रुपये एक्सट्रा देने पर ग्राहक Huawei Watch GT पा सकते हैं जिसकी कीमत 15,990 रुपये है। इसके अलावा स्मार्टफोन पर नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी मिलेगा। नो कॉस्ट EMI के अलावा यूजर्स को 5 फीसदी कैशबैक भी मिलेगा।
10 सेकेंड में ऑउट ऑफ स्टॉक हुए Huawei P30 और P30 Pro
12 अप्रैल को चीन में P30 सीरीज के स्मार्टफोन्स की प्री-बुकिंग शुरू की गई थी। महज 10 सेकंड में ही सारे फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गए। कंपनी ने बताया कि इस प्री-ऑर्डर के दौरान 200 मिलियन युआन के फोन की बिक्री हुई। सेल में मॉडल और मेमरी के आधार पर 30 हजार से 50 हजार के बीच फोन की यूनिट्स की बिक्री हुई।
Huawei P30 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
यह P30 का अडवांस वर्जन है। Huawei P30 Pro में 6.47 इंच का OLED फुलएचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1080x 2340 पिक्सल है। इसमें भी फोन के टॉप पर वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। P30 फोन के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के अलावा फोन में एक टाइम ऑफ फ्लाइट (TOF) ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन के साथ पेरीस्कोप दिया गया है।
इस फोन का कैमरा IP68 रेटिंग के साथ आता है, यानी वॉटर और डस्ट प्रूफ भी है। फोन में 4,200mAh की बैटरी दी गई है। खास बात यह है कि हुवावे मेट 20 प्रो की तरह इसमें भी रिवर्स वायरलेस चार्जिंग दी गई है।