हाजिर बाजार की मांग से ग्वारसीड वायदा कीमतों में तेजी

0
1035

नयी दिल्ली।हाजिर बाजार के सकारात्मक रुख से संकेत लेते हुए व्यापारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को ग्वारसीड की कीमत 23.5 रुपये की तेजी के साथ 4,460 रुपये प्रति 10 क्विन्टल हो गई।

बाजार सूत्रों के अनुसार बाजार में सीमित स्टॉक के मुकाबले ग्वारगम निर्माताओं की भारी मांग होने के बीच हाजिर बाजार में बढ़ती कीमतों की वजह से सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने के कारण मुख्यत: यहां वायदा कारोबार में ग्वारसीड कीमतों में तेजी आई।

एनसीडीईएक्स में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले ग्वारसीड अनुबंध के भाव 23.5 रुपये यानी 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,460 रुपये प्रति 10 क्विन्टल हो गये जिसमें 11,540 लॉट का कारोबार हुआ।

इसी प्रकार ग्वारसीड के मई महीने में डिलिवरी वाले अनुबंध के भाव भी 17 रुपये यानी 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,509 रुपये प्रति 10 क्विन्टल हो गये जिसमें 1,13,410 लॉट का कारोबार हुआ।