पर्सनल हाईजीन के बारे में बताया, बांटे छात्राओं को नैपकिन

0
1109

कोटा। जेसीआई कोटा की जेसीरेट विंग के द्वारा महावीर नगर स्थित आदर्श माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं को मोटिवेशनल ट्रेनिंग दी गई। जेसीरेट चैयरपर्सन प्रिया मोहता ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को सेनेटरी नेपकिन भी बांटे गए। ट्रेनिंग नेशनल ट्रेनर मीता अग्रवाल ने छात्राओं को जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि कहीं भी डरना नहीं है और हर जगह जीतना है। समाज के लोगों के उत्थान व विकास के लिए सभी आगे आएं और समाज की उन्नति और तरक्की में भागीदारी निभाने का काम करें। उन्होंने कहा कि अपने हकों की लड़ाई के लिए आगे आने का काम करें।

उन्होंने पर्सनल हाईजीन के बारे में कहा कि यह प्राकृतिक चीज है। जिसमें महिलाओं को या किसी भी व्यक्ति को शर्म महसूस नहीं करनी चाहिए। पीरियड बंद दरवाजों के पीछे बात करने का सब्जेक्ट नहीं है। स्कूल प्रिंसिपल कल्पना जोशी ने आभार जताया।