नई दिल्ली।बुधवार को शेयर बाजार अच्छी मजबूती के साथ खुले, लेकिन भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर अचानक तनाव बढ़ने से बाजार को तगड़ा झटका लगा। दिन के उच्चतम स्तर से सेंसेक्स लगभग 500 अंक टूटने के बाद सेंसेक्स ने अच्छी रिकवरी दिखाई और ट्रेडिंग सेशन के अंत में सेंसेक्स 68.28 अंक कमजोर होकर 35905.43 पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 28.65 अंक गिरकर 10806.65 पर बंद हुआ। हालांकि निफ्टी के फार्मा और ऑटो इंडेक्स को छोड़कर सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी 50 की बात करें तो 3.65 फीसदी की गिरावट के साथ भारती इन्फ्राटेल टॉप लूजर रहा। इसके अलावा विप्रो 3.42 फीसदी, वेदांता 2.98 फीसदी, टाटा मोटर्स, 2.90 फीसदी और टाइटन 2.13 फीसदी कमजोर होकर बंद हुए।