कोटा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET June 2019 Exam के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एनटीए ने फिलहाल एक शॉर्ट नोटिस जारी किया गया है और इसके बाद आवेदन शुरू होने के समय डीटेल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक यूजीसी जून 2019 एग्जाम के लिए 1 मार्च से आवेदन शुरू होंगे।
अगर आप भी Assistant Professor और Junior Research Fellowships के लिए अप्लाई करना चाहते हैं नैशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशल वेबसाइट https://ntanet.nic.in/ntanetcms/public/home.aspx पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। NET EXAM 2019 की ऑफिशल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें।
आवेदन की प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च 2019 को खत्म होगी। यह कंप्यूटर आधारित एग्जाम होगा। 15 मई 2019 से आवेदक अपने ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। वहीं एग्जाम 20, 21, 24, 25, 26, 27 और 28 जून 2019 को आयोजित किए जाएंगे। NET Exam 2019 Result की घोषणा 9 जुलाई 2019 को होगी।
यूजीसी की नोटिफिकेशन के मुताबिक जून 2019 एग्जाम नए सिलेबस के मुताबिक होगा। नेट जून एग्जाम में दो पेपर होंगे और यह दोनो पेपर सिंगल सेशन में ही आयोजित किए जाएंगे। एग्जाम में सवालों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों 3 घंटे का समय दिया जाएगा।