कमजोर हाजिर बाजार के संकेतों से अरंडी वायदा कीमतों में गिरावट

0
922

नयी दिल्ली।हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के अनुरूप व्यापारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को अरंडी की कीमत 22 रुपये की हानि के साथ 5,102 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई।

एनसीडीईएक्स में अरंडी के फरवरी महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 22 रुपये अथवा 0.43 प्रतिशत की हानि के साथ 5,102 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई। इसी प्रकार अरंडी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 24 रुपये अथवा 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,174 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 3,200 लॉट के लिए कारोबार हुआ।